सिद्धार्थनगर में सपा कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन यूरिया खाद की किल्लत को लेकर जताई नाराजगी
सिद्धार्थनगर पिछली साल से जब ज्यादा खाद आई तो कहां गई -माता प्रसाद पांडे

रिपोर्ट – सूरज गुप्ता सिद्धार्थनगर पिछली साल से जब ज्यादा खाद आई तो कहां गई -माता प्रसाद पांडे
सिद्धार्थनगर में सपा कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन यूरिया खाद की किल्लत को लेकर जताई नाराजगी
जनपद – सिद्धार्थनगर
बढ़ती महंगाई और किसने को समय से खाद न मिलने की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिले में लगातार किसानों को खाद उपलब्ध न होने से बुवाई का कार्य प्रभावित हो रहा है जिससे किसान बेहद परेशान धरना स्थल पर मौजूदनेताओं ने आरोप लगाया कि शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते खाद की कालाबाजारी और भ्रष्टाचार श्रम पर है इस कारण गरीब हुआ छोटे किसान ठगे जा रहे हैं किसानों को खाद के लिए कई कई दिन तक लाइन में लगना पड़ रहा है फिर भी उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा कि आज किस सबसे ज्यादा परेशान है बुवाई का समय चल रहा है लेकिन किसानों को समय से यूरिया खाद नहीं मिल रही है सरकार की नाकामी और अधिकारियों की लापरवाही के कारण खाद की कालाबाजारी हो रही है गरीब और छोटे किसान को लाइन में खड़े होकर भी खाद नहीं मिल पा रही है यह किसान विरोधी सरकार सिर्फ बड़े पूंजी पतियों का हिट देख रही है समाजवादी पार्टी किसने की इस लड़ाई में उनके साथ है जब तक किसानों को राहत नहीं मिलेगी तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा सपा नेताओं ने कहा कि यदि जल्द ही यूरिया खाद की कीमत को दूर नहीं किया गया तो आंदोलन और व्यापक किया जाएगा इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांग की की जिले में खाद का वितरण पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए
सपा नेता नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित शर्मा ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर गांव में सड़क खोदकर खराब कर दिया गया है जबकि उसको देखने वाला कोई नहीं है हमारी सरकार से मांग है कि उसको भी सही से जांच कर कर दोषियों पर कार्यवाही सुनिश्चित करें
धरने के दौरान जिले के कोने-कोने से नेता और कार्यकर्ता का उत्साह दिखा उन्होंने व्यवस्था दुरुस्त न करने पर दोबारा धरना देने की बात कही



