गोपाष्टमी पर गौशाला में भूखे गोवंश — पानी की टंकी में कीड़े, ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप
विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा के जिलाध्यक्ष ने किया निरीक्षण, 200 में से सिर्फ 40 गोवंशों को ही दिया गया भूसा — पौष्टिक आहार का भंडार बंद

*गोपाष्टमी के दिन गौशाला में भूखे गोवंश, पानी की टंकी में कीड़े*
*रिपोर्ट ब्यूरो प्रमुख बांदा*
*बांदा* -तिंदवारी ब्लाक के ग्राम पंचायत पदारथपुर में स्थित गौशाला में गोपाष्टमी के दिन भी गोवंशों को भूखा रखा गया। विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति और तिंदवारी ब्लाक अध्यक्ष रिंकू सिंह ने गौशाला का निरीक्षण किया और देखा कि गोवंशों के लिए भोजन की व्यवस्था नहीं है।
*ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप*
गौशाला कर्मचारियों ने बताया कि ग्राम प्रधान के द्वारा आदेश दिया गया है कि 200 गोवंशों के लिए सिर्फ 40 को भूसा ही डाला जाए। इसके अलावा भूसा नहीं डाला जा सकता है।
पौष्टिक आहार के भंडार में भी ताला लगा हुआ है।
*जिलाध्यक्ष ने की निंदा*
जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने कहा कि यह घटना जिले के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि पूज्य महाराज जी के विशेष अभियान के बावजूद गौशालाओं में अनियमितताएं जारी हैं।
*कार्रवाई की मांग*
विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि गौशाला की व्यवस्था सुधारने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कदम उठाए जाएं।




