डीएम ने निर्माणाधीन गौ संरक्षण केन्द्र व न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण
न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

भनवापुर/सिद्धार्थनगर।
जनपद सिद्धार्थनगर के विकास खण्ड भनवापुर अन्तर्गत रविवार को ग्राम तरहर तप्पा वैनिया में निर्माणाधीन गौ संरक्षण केन्द्र का जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने गौ संरक्षण केन्द्र पर कराये जा रहे निर्माण कार्य को देखा। डीएम डॉ0 राजा गणपति आर0 ने कार्यदायीं संस्था यूपीसीएलडीएफ गोरखपुर को अक्टूबर 2025 के अन्त तक कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। तत्पश्चात विकास खण्ड भनवापुर के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम तरहर का जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने डिलेवरी रजिस्टर को देखा। इसके अलावा औषधि भण्डारण कक्ष को भी देखा। वार्ड ब्वाय एवं एएनएम उपस्थित थी। स्टाप नर्स बीना उपस्थित नहीं थी। एएनएम ने बताया गया कि फार्मासिस्ट सिरसिया से सम्बद्ध है। डीएम ने स्टाप नर्स का 03 माह का वेतन काटने का निर्देश दिया। इसके साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात डा0 मनोज कुमार मिश्रा को शोकाल नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया। इसके अलावा एमओआईसी भनवापुर का स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। इस दौरान जिले अन्य अधिकारियों सहित जिम्मेदार मौजूद रहें। रिपोर्ट: सूरज गुप्ता