राज्य युवा पुरस्कार से सम्मानित अमन कुमार ने समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान में दिए महत्वपूर्ण सुझाव
मन की बात” का स्थानीय संस्करण हो, प्रशासन और नागरिकों में बेहतर जुड़ाव हो: अमन कुमार

राज्य युवा पुरस्कार से सम्मानित अमन कुमार ने समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान में दिए महत्वपूर्ण सुझाव
“की बात” का स्थानीय संस्करण हो, प्रशासन और नागरिकों में बेहतर जुड़ाव हो: अमन कुमार
- बागपत, 09 सितम्बर 2025 – समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान के तहत जनपद बागपत में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित महत्वपूर्ण संवाद कार्यक्रम में प्रदेश के सर्वोच्च युवा पुरस्कार से विभूषित अमन कुमार ने सरकार के इंपैक्ट डिलीवरी सिस्टम को प्रभावी बनाने के लिए कई उपयोगी सुझाव प्रस्तुत किए।
उन्होंने प्रबुद्धजनों के समक्ष विचार अभिव्यक्त करते हुए स्पष्ट किया कि विकास कार्यों को सशक्त और समावेशी बनाने हेतु गाँव से लेकर जनपद स्तर तक युवाओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित होना चाहिए। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम की तर्ज पर जनपद स्तरीय स्थानीय संस्करण का आयोजन करने का प्रस्ताव रखा ताकि प्रशासन और नागरिकों के बीच बेहतर संवाद स्थापित हो सके।
अमन कुमार ने यह भी सुझाव दिया कि जनपद से जुड़े ऐतिहासिक घटनाक्रम, व्यक्तित्व, स्थान और महत्वपूर्ण तथ्य संकलित कर उन्हें जनपद पुस्तक के रूप में विद्यालयों में उपलब्ध कराया जाए। इससे न केवल नागरिकों में अपनी विरासत के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि युवा पीढ़ी को भी अपने क्षेत्र की गौरव गाथाओं से परिचित होने का अवसर मिलेगा।
संवाद कार्यक्रम में शासन द्वारा नामित प्रबुद्धजनों में सेवानिवृत्त आईएएस प्रभानसु कुमार श्रीवास्तव, एयरफोर्स विंग कमांडर विरोहित कुमार तोमर, चिकित्सा शिक्षा के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. तुंगवीर सिंह आर्या, कृषि वैज्ञानिक डॉ. ओमवीर सिंह तथा विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता चंद्रशेखर मित्तल ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के नवाचारी एवं व्यावहारिक सुझाव विकसित उत्तर प्रदेश की दिशा तय करने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। उन्होंने आह्वान किया कि जनपद के सभी युवा इस अभियान में सक्रिय भागीदार बनें ताकि नीति निर्माण से लेकर विकास कार्यों तक हर स्तर पर सकारात्मक बदलाव संभव हो सके।
उपस्थित प्रबुद्धजनों एवं मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ने अमन कुमार द्वारा प्रस्तुत सुझावों की भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्हें आगे भी समाज-कल्याण के महत्वपूर्ण कार्यों में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया।




