पवन कुमार वर्मा प्रधान सहायक पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर भव्य विदाई समारोह
पवन वर्मा को नम आंखों से दी विदाई

अतर्रा (बांदा) आपको बताते चलें कि पवन कुमार वर्मा प्रधान सहायक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीरियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ बांदा के द्वारा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने पर तहसील सभागार अतर्रा में भव्य विदाई समारोह का आयोजन कि अध्यक्षता अतर्रा तहसीलदार राजीव यादव के द्वारा की गई नायब तहसीलदार शिवम कुमार मौर्य ने पवन वर्मा की सेवाओं का सराहना करते हुए उज्वल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा कि पवन वर्मा जी का कार्यकाल निष्ठा और ईमानदारी का प्रतीक रहा जिससे कई अन्य कर्मचारियों को सीख मिलती है राजेश पांडे स्टोनो, प्रशांत तिवारी पेशकार, अनुराग शुक्ला,महिषी देवी, शिखा मिश्रा राम भजन द्विवेदी व जिला मुख्यालय कलेक्टर बांदा से प्रशासनिक अधिकारी श्री राज बहादुर, अशरफ अली प्रधान सहायक, श्री रमेश असलहा बाबू, सोनिया चौहान, रईस अहमद, आशुतोष शुक्ला, प्रमोद द्विवेदी अमित शर्मा सुभाष व शिक्षक संघ नरैनी से विनय सिंह अध्यक्ष व सुनील कुमार महामंत्री एवं वकील पत्रकार गणमान्य व्यक्ति ने भी पवन वर्मा को पुष्प भेंट कर सम्मानित किया सभी लोगों ने प्रेम और स्नेह के साथ उज्जवल भविष्य के साथ बधाई दी




