फर्जी प्रमाणपत्रों पर नौकरी पाने वाले 22 शिक्षकों की सेवा समाप्त, होगी वेतन वसूली
रिपोर्ट सूरज गुप्ता
फर्जी प्रमाणपत्रों पर नौकरी पाने वाले 22 शिक्षकों की सेवा समाप्त, होगी वेतन वसूलीलखनऊ।
![]()
उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कूटरचित (फर्जी) और जाली प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी पाने वाले 22 अभ्यर्थियों की सेवा समाप्त कर दी है। प्रदेश में बेसिक के बाद अब माध्यमिक इन्टर कॉलेजों में भी फर्जी अंकपत्र पर नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों का भण्डाफोड़ हुआ है। इन सभी पर अब सख्त कार्रवाई की जायेगी, जिसमें वेतन वसूली और एफआईआर दर्ज कराना शामिल है। विभाग ने इस सम्बन्ध में सम्बन्धित जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों (DIOS) को निर्देश जारी किये हैं। इन 22 लोगों को फर्जी अंकपत्रों और प्रमाणपत्रों के जरिए नौकरी मिली थी। अब इन सभी से गलत तरीके से प्राप्त किये गये वेतन की वसूली की जायेगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी।ज्ञइस कदम से शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने की कवायद तेज हो गई है।
👉मोनार्ड व सम्पूर्णानन्द वि.वि. की थी मार्क्सशीट
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इन 22 शिक्षकों ने मोनार्ड यूनिवर्सिटी हापुड व सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी की फर्जी मार्क्सशीट लगाकर नौकरी पायी थी। जांच में गड़बड़ मिलने और सत्यापन में भी गड़बड़ी मिलने पर यह कार्यवाही की गई है। आपको बता दें कि हाल ही में फर्जी डिग्री-मार्क्सशीट बनाने में मोनार्ड यूनिवर्सिटी का नाम सामने आ चुका है।
👉यह हैं 22 शिक्षक :
विनय कुमार यादव, पवन कुमार, अतुल प्रकाश वर्मा, अंकित वर्मा, लक्ष्मी देवी, विवेक सिंह, राज रजत वर्मा, रोहिणी शर्मा, अमित गिरी, रुचि सिंघल, प्रियंका, नूतन सिंह, दीपा सिंह, अनीता रानी, प्रीति सिंह, नंदिनी, आनन्द सोनी, गीता, सलोनी अरोरा, किरन मौर्या, रुमन विश्वकर्मा, सरिता मौर्य हैं।

उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कूटरचित (फर्जी) और जाली प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी पाने वाले 22 अभ्यर्थियों की सेवा समाप्त कर दी है। प्रदेश में बेसिक के बाद अब माध्यमिक इन्टर कॉलेजों में भी फर्जी अंकपत्र पर नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों का भण्डाफोड़ हुआ है। इन सभी पर अब सख्त कार्रवाई की जायेगी, जिसमें वेतन वसूली और एफआईआर दर्ज कराना शामिल है। विभाग ने इस सम्बन्ध में सम्बन्धित जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों (DIOS) को निर्देश जारी किये हैं। इन 22 लोगों को फर्जी अंकपत्रों और प्रमाणपत्रों के जरिए नौकरी मिली थी। अब इन सभी से गलत तरीके से प्राप्त किये गये वेतन की वसूली की जायेगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी।ज्ञइस कदम से शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने की कवायद तेज हो गई है।



