टॉप न्यूज़यूपी

फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने खजुराहो में पिकनिक, कार्यशाला कर मनाया विश्व फोटोग्राफी दिवस

15 जिलों से पहुंचे फोटोग्राफरों ने खजुराहो वर्कशॉप को बनाया ऐतिहासिक

फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने खजुराहो में पिकनिक, कार्यशाला कर मनाया विश्व फोटोग्राफी दिवस

रिपोर्ट ब्यूरो प्रमुख बांदा

बांदा -फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (PAUP) द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस बड़े ही उत्साह एवं प्रकृति के साथ श्री कृष्णा जंगल रिसॉर्ट खजुराहो में दो दिवसीय पिकनिक वर्कशॉप का भव्य आयोजन कर फोटोग्राफी की विधाओं को सीख कर मौज मस्ती,सांस्कृतिक कार्यक्रम, खजुराहो भ्रमण कर प्राकृतिक वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध प्री वेडिंग शूटर लखन आहूजा, देश के प्रसिद्ध सिनेमैटिक फोटोग्राफी एक्सपर्ट श्री दिनेश जगबानी जी एवं कई सीनियर फोटोग्राफरौ ने इस फोटोग्राफी से संबंधित कार्यशालामें ओरली,बरवली एवं प्रैक्टिकल फोटोग्राफी के एंग्लो, वीडियोग्राफी के आयामों को जाना पहचाना और खुद अपने कमरों से शूटिंग कर एक्सपर्ट को दिखाया उन्होंने उनके द्वारा उनकी दी गई फोटो और वीडियो को जहां जो कमियां थी उसकी पूर्ण करते हुए की किस प्रकार से कलर, करेक्शन, स्पीड अपर्चर आदि को सेट कर अपनी फोटोग्राफी को और आकर्षित करने के नियम बताए 

 इस खजुराहो फोटोग्राफी पिकनिक वर्कशॉप में प्रयागराजजोन,चित्रकूटधाम मंडल साहित लगभग यूपी के 15 से अधिक जिलों के लगभग एक सैकड़ो से अधिक वरिष्ठ छायाकारों ने भागीदारी कर इस खजुराहो वर्कशॉप को ऐतिहासिक बना दिया।

कार्यक्रम में संगठन के उपाध्यक्ष रूप श्रीवास्तव ने अपनी उद्बोधन में कहा कि *फोटोग्राफी छूने का” महसूस करने का” और प्यार करने का तरीका है* चित्रकूट धाम मंडल प्रभारी सुनील सक्सेना ने बताया *फोटोग्राफी शब्द ‘फोटोज’ और ‘ग्राफी’ के मेल से बना है। ग्रीक भाषा में फोटोज का अर्थ ‘प्रकाश’ और ग्राफी का अर्थ ‘उद्रेखण’ या ‘चित्रित करना’ होता है। अत: प्रकाश के माध्यम से जो भी चित्रित किया जाए फोटोग्राफी कहलाता है।* वरिष्ठ छायाकारों में क्रमशः* रूप श्रीवास्तव 

(प्रदेश उपाध्यक्ष) सौरभ मिश्रा 

प्रदेश विशेष सचिव संजय सागर (ज़ोन संगठन मंत्री) सुनील सक्सेना 

चित्रकूट मंडल प्रभारी,योगेंद्र कुशवाहा प्रयागराज मंडल प्रभारी मेहर कांत 

(प्रभारी राठ) हारून 

अध्यक्ष कुलदीप सिंह 

ज़ोन प्रभारी जालौन प्रभात सिंहउरई दिव्य प्रजापति 

ज़ोन प्रभारी वाराणसी राकेश प्रजापति 

मिर्जापुर धनंजय सिंह

मुंडेरा,कौशाम्बी

अन्नू विश्वकर्मा

ललितपुर,राजेश निषाद,अमृतलाल गुप्ता,धीरेन्द्र गुप्ता,अखिलेश गुप्ता,मयंक तिवारी,शुभम शुक्ला,दिलीप कुमार, शशांक कुमार,कुन्दन ,निषाद,अनुराग, अंकित कुमार निषाद ल,वीरेंद्र यादव,अभिषेक चौरसिया,योगेंद्र कुशवाहा,रामदेव सिंह,सुरेंद्र कुशवाहा,धीरेंद्र कुशवाहा,दिनेश सिंह,विवेक सिंह,अशोक पाल, विपिन,सौरभ चौधरी,कृष्ण मुरारी,बृजेश पटेल,एजाज़ खान,दिव्य प्रकाश,विकास,दीप चंद,राजकुमार,अमित कुमार यादव विवेक धाम, सुमित मनवी सिनेमा रोहित,विश्वकर्मा स्टूडियो सूर्य स्टूडियो लाइव टेलीकेस्ट अभिषेक सोनी. मोहन,राकेश प्रजापति शैलेंद्र सिंह,कुलदीप कुमार सिंह,प्रभात कुमार सिंह रामू गुप्ता,सोनू बाथम,अशोक कुमार आदि वरिष्ठ अनुभवी छायाकारों को माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गईं l

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र वर्मा,महामंत्री श्री सुरेंद्र सिंह बिष्ट,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विकास बाबू, कोषाध्यक्ष श्री राजीव टंडन एवं प्रवक्ता श्री दीपक कपूर आदि लखनऊ मुख्यालय टीम एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी भेजी गई शुभकामनाओं में कहा कि फोटोग्राफी केवल एक पेशा नहीं बल्कि कला और समाजसेवा का माध्यम है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी फोटोग्राफर एसोसिएशन ने सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में आयोजनों को संचालित किया है जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!