बिसंडा ब्लॉक की अधिकांश गौशालाओं की हालत चिंताजनक, कैरी गौशाला में मिले बीमार और मृत गोवंश
गौशालाओं में कुप्रबंधन का आलम — बिसंडा ब्लॉक में दिखी लापरवाही की तस्वीर

*बिसंडा ब्लाक की अधिकतर गौशालाओं की हालत चिंताजनक है*
रिपोर्ट ब्यूरो प्रमुख बांदा
*ग्राम पंचायत कैरी में छह गोवंश बीमार और मौके में दो गोवंश मृत मिले गौशाला के अंदर*
बांदा -विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति अपनी टीम के साथ गौशाला निरीक्षण के दौरान देखा की गौशाला के अंदर 6 गोवंश बीमार अवस्था में मिले जिनकी हालत चिंताजनक थी और दो गोवंश गौशाला के अंदर मृत मिले और आगे महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि लगभग यहां पर 200 गोवंश मिले और गौशाला में लगभग 40 झाल भूसा मिला
आगे महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि गौशालाओं की हालत चिंताजनक बनी हुई है आखिरकार इन पर सुधार कब होगा लगातार अवगत कराने के बाद भी किसी जिम्मेदार कर्मचारियों या अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हो रही
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अर्पित मिश्रा ने बताया कि हमारे द्वारा लगातार गौशालाओं को भ्रमण किया जा रहा है बिसंडा खंड विकास अधिकारी को सूचना देने के बाद भी गौशाला में सुधार नहीं हो रहा यह एक चिंता का विषय है
गौशाला कर्मचारियों ने बताया कि 200 गोवंशों के बीच में सिर्फ 35 झाल भूसा खिलाया जाता है।




