https://damdaartvnewslive247.in/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifटॉप न्यूज़यूपीलोकल न्यूज़
तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मासूम को रौंदा — हालत नाजुक, ट्रामा सेंटर रेफर
कालेश्वर मंदिर के पास सड़क पार कर रहे तीन वर्षीय गोलू को बस ने मारी जोरदार टक्कर, चालक फरार — पुलिस जांच में जुटी

*तेज रफ्तार बस ने नौनिहाल बच्चे को जोरदार मारी टक्कर, ट्रामा सेंटर रेफर*
बांदा -पपरेंदा/बांदा: हमीरपुर की तरफ से बांदा की ओर जा रही उरई डिपो की रोडवेज बस ने कालेश्वर मंदिर के समीप रोड पार कर रहे बच्चे को जोरदार टक्कर मारी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया परिजन उसे जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर ले गए जहां उसकी हालत नाजुक है। खप्टिहा कलांं निवासी गोविंद चौरसिया का लड़का गोलू उम्र 3वर्ष सड़क के किनारे ट्रैक्टर में बैठा था और वह जैसे ही रोड पार कर घर की ओर भगा की पीछे से आ रही रोडवेज बस में उसे जोरदार टक्कर मारी जिससे वह जमीन पर गिर गया घायल अवस्था में नौनिहाल के परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत गंभीर है बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया सूचना पाकर खप्टिहा कलांं चौकी का फोर्स मौके पर पहुंचा।




