Uncategorizedटॉप न्यूज़यूपीलोकल न्यूज़
किशोरी समूह की बैठक में उठा पेयजल संकट का मुद्दा
न्याय, समानता और समाजवाद पर हुई चर्चा, किशोरियों ने साझा किए सपने

बदौसा(बांदा)। ग्रीन एण्ड हैपी इंडिया ट्रस्ट की टीम ने सावित्री बाई फुले किशोरी समूह के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में न्याय, समानता और समाजवाद पर चर्चा हुई और किशोरियों व युवाओं ने विभिन्न खेलों और गतिविधियों में भाग लिया।
बैठक के दौरान किशोरियों ने अपना नाम, पसंद, दोस्त का नाम और सपनों को चार्ट पर लिखकर साझा किया। काजल, निशा, पिंकी, बंदना, सरस्वती, गीता, सोनिया, ज्योति, केशा, भारती, मोना और शिवानी जैसी किशोरियों के साथ-साथ सूरज, शिवम्, आदित्य, मिठ्ठू और रविकरण जैसे युवाओं ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई।
पानी की गंभीर समस्या
बैठक में सबसे बड़ी समस्या के रूप में पेयजल संकट सामने आया। प्रतिभागियों ने बताया कि मोहल्ले का सरकारी हैंडपंप पिछले पाँच महीने से खराब पड़ा है। मजबूरन लोगों को दूर से खारा पानी लाना पड़ता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।




