Uncategorizedयूपीलोकल न्यूज़

चित्रकूट: किसानों की जमीन पर जबरन कब्ज़ा, SDM आदेश के बाद भी कार्रवाई ठप”

SDM के आदेश का पुलिस प्रशासन कर रही उल्लंघन

“चित्रकूट: किसानों की जमीन पर जबरन कब्ज़ा, SDM आदेश के बाद भी कार्रवाई ठप”

मामला चित्रकूट के ग्राम भवानीपुर का है, जहां ज़मीन पर जबरन कब्ज़ा करने का विवाद लगातार गहराता जा रहा है।

भवानीपुर निवासी शिवफल पुत्र शंभू और कौशल पुत्र स्वर्गीय रामफल की ज़मीन बांदा बॉर्डर पर स्थित उद्धोपुरवा करहूं पंचायत के पास पड़ती है। आरोप है कि उद्धोपुरवा निवासी रामदत्त पांडेय और राजेश पांडेय ने उनकी ज़मीन पर ज़बरन कब्ज़ा कर लिया है।

स्थानीय राजस्व टीम द्वारा की गई हथबंदी की कार्यवाही में यह ज़मीन भवानीपुर के ही शिवफल और कौशल के नाम पर पाई गई। बावजूद इसके, कब्ज़ाधारी पक्ष जबरदस्ती खेत में खड़ी फसल से अपने जानवर निकालता है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि इसकी वजह से पूरा गांव अपने जानवर उन्हीं खेतों से निकाल रहे है, जिससे असल किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

पीड़ित पक्ष ने इस मामले की शिकायत कर्वी SDM से की थी। SDM ने भरतकूप थाना पुलिस को तत्काल कब्ज़ा दिलवाने के आदेश दिए थे, लेकिन आज तक न तो पुलिस मौके पर पहुंची और न ही कोई ठोस कार्रवाई की गई।

शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि जब वे कब्ज़ा छुड़ाने की कोशिश करते हैं, तो आरोपित उन्हें धमकी देते हैं और साफ कहते हैं – “कुछ नहीं होगा, चाहे जो कर लो।”

पीड़ित पक्ष का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो विवाद और भी गंभीर रूप ले सकता है। जिसका जिम्मेदार प्रशासन स्वयं होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!