धर्मयूपीलोकल न्यूज़

अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के नेतृत्व में बैठक संपन्न

विश्वकर्मा पूजन दिवस को लेकर बनी रूपरेखा

जिला संवाददाता – जगराम विश्वकर्मा 

अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के नेतृत्व में बैठक संपन्न

विश्वकर्मा पूजन दिवस को लेकर बनी रूपरेखा

मड़ावरा। 17 सितंबर भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस की तैयारी को लेकर अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा के निर्देशन में एक बैठक का आयोजन कबराटा माता मंदिर मड़ावरा मे किया गया।बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप में महासभा के जिलाध्यक्ष महेंद्र झा उपस्थित हुए बैठक की अध्यक्षता रामगोपाल विश्वकर्मा ने की। बैठक मे आगामी 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजन दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर रूपरेखा तय की गई। संचालन करते हुए महासभा के मड़ावरा ब्लॉक अध्यक्ष हरिशंकर झा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के सभी लोग परिवार सहित 17 सितम्बर को अधिक से अधिक संख्या में मड़ावरा पहुंच कर भगवान विश्वकर्मा जी के पूजन दिवस में शामिल हो क्योंकि अभी तक जिले के से दूर क्षेत्र में इतना भव्य विश्वकर्मा पूजन नहीं हुआ है यह पहली बार है कि अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र में इतने भव्य तरीके से भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस मनाया जाएगा जिसमें जिले सहित आसपास के क्षेत्र से विश्वकर्मा समाज के लोग अधिक से अधिक संख्या में पधार कर विश्वकर्मा पूजन में शामिल हो जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ऐसे आयोजन करने में मजबूती मिल सके। आगे बोलते हुए महासभा के जिला अध्यक्ष महेंद्र झा ने कहा कि ऐसे आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के समाज बंधुओ में खुशी होती है ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में होते ही रहना चाहिए जिससे ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले समाज के लोग समाज सेवा में आगे आ सके जिला अध्यक्ष ने जिले सहित आसपास के क्षेत्र में निवास करने वाले सभी विश्वकर्मा बंधुओ से आग्रह किया कि सभी 17 सितंबर भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस पर मड़ावरा अवश्य पधारे। वही अध्यक्षता कर रहे रामगोपाल विश्वकर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में जरूर होने चाहिए जिससे समाज के लोगों में एकता बनी रहे और समाज आगे बढ़े उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सभी समाज बंधु 17 सितंबर मड़ावरा अवश्य पधारे।अंत में कल्लू झा सौरई अरविंद्र झा तिसगना ने के सयुक्त द्वारा सभी ⁷का आभार व्यक्त किया गया।बैठक मे जिलाध्यक्ष महेंद्र झा, एड 0अरविंद्र झा तिसगना ब्लॉक अध्यक्ष हरिशंकर झा धवा कल्लू झा सौरई ब्लॉक कोषाध्यक्ष कंछेदी विश्वकर्मा बम्होरी कला ब्लॉक प्रभारी महरौनी शिव शंकर विश्वकर्मा भोड़ी,सौरभ झा गिदवाहा,मनोज झा बम्होरी घाट,मनमोहन झा मड़ावरा ,राम गोपाल विश्वकर्मा मड़ावरा ,संतोष विश्वकर्मा बहादुरपुर ,पप्पू झा मड़ावरा ,वृंदावन विश्वकर्मा गोरा कछया,,पवन झा बम्होरी बहादुर सिंह ,सुनील झा मड़ावरा,गणेश विश्वकर्मा ककरुआ,पवन झा मड़ावरा प्रदीप झा मड़ावरा ,प्रशांत नारायण विश्वकर्मा भोड़ी,राजू झा गोरा कला,राकेश झा मड़ावरा,रामकुमार विश्वकर्मा,गब्बर झा भोती, शिक्षक ध्रुव विश्वकर्मा मड़ावरा दिवाकर झा सीमिरिया,सुरेश झा सिरोन,,धनीराम झा मड़ावरा,चंदन झा मड़ावरा ,अरविंद झा मड़ावरा ,शिव चरण रखवारा,कुलदीप झा करीटोरन ,कमलकांत गोरा कला झा,भगवानदास झा गोरा कला,शिक्षक पुरुषोत्तम विश्वकर्मा मड़ावरा ,सुंदर विक्रम झा रविन्द्र झा श्यामलाल झा शंकर नीलेश झा विश्वकर्मा रामबाबू झा कल्लू विश्वकर्मा मेघराज विश्वकर्मा अनूप झा ,नारायण झा सहित विश्वकर्मा समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!