डढ़वा मानपुर सहकारी समिति में अनुशासनपूर्वक खाद वितरण सम्पन्न
रात 3 बजे से जुटी किसानों की भीड़, थाना प्रभारी रामकिशोर सिंह की मौजूदगी में व्यवस्था बनी रही — 500 बोरी डीएपी खाद का वितरण किया गया

डढ़वा मानपुर सहकारी समिति में अनुशासनपूर्वक खाद वितरण सम्पन्न
फतेहगंज (बांदा)।
बांदा जनपद के फतेहगंज क्षेत्र स्थित डढ़वा मानपुर सहकारी समिति में आज सुबह डीएपी खाद वितरण का कार्य शांति और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ। किसानों में खाद को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
रात 3 बजे से ही हजारों किसान समिति परिसर में पहुँचने लगे, जिससे लंबी लाइनें लग गईं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थाना प्रभारी रामकिशोर सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और व्यवस्था संभाली। उनके निर्देशन में किसानों को लाइन में खड़ा कर शांति बनाए रखी गई।
सुबह 8 बजे समिति अध्यक्ष और कर्मचारी समय पर पहुंचे और वितरण कार्य प्रारंभ हुआ। पूरे अनुशासन के साथ 500 बोरी डीएपी खाद किसानों में बाँटी गई।
समिति द्वारा पहले से 28 अक्टूबर 2025 को किसानों की सूची बनाई गई थी, जिसमें 245 पुरुष, 100 महिलाएं और 155 अन्य किसान शामिल थे। सभी को क्रमवार खाद दी गई। वहीं, अगली बार के वितरण के लिए नई सूची तैयार की जा रही है।
थाना प्रभारी व समिति कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका के चलते पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। किसानों ने प्रशासन और समिति की व्यवस्था की सराहना की।



