जागरूकता बनी वरदान: बिना थाने चक्कर लगाए मिला चोरी हुआ मोबाइल — फ़तेहगंज पुलिस ने लौटाई मुस्कान”
डिजिटल शिकायत पोर्टल (CEIR) का सही उपयोग करें,

जागरूकता बनी वरदान: बिना थाने चक्कर लगाए मिला चोरी हुआ मोबाइल — फ़तेहगंज पुलिस ने लौटाई मुस्कान”
फतेहगंज (बांदा):
जागरूकता और पुलिस की तत्परता ने एक युवक की उम्मीद को फिर से जिंदा कर दिया। आगरा से परीक्षा देकर लौट रहे सचिन पटेल (जो डीएसपी संतोष पटेल की बुआ जी का बेटा है) का मोबाइल ट्रेन में सोते समय चोरी हो गया। निराश होकर सचिन ने डीएसपी संतोष पटेल को फोन किया। उन्होंने तुरंत CEIR पोर्टल पर चोरी की सूचना दर्ज कराई।
चौंकाने वाली बात यह रही कि सचिन को न तो किसी थाने के चक्कर लगाने पड़े, न ही आवेदन की कोई फीस देनी पड़ी। करीब 16 दिन बाद सचिन के ईमेल पर संदेश आया कि उसका मोबाइल महाराष्ट्र के भुसावल में चालू हुआ है।
इस सूचना पर फतेहगंज थाने की पुलिस ने सक्रियता दिखाई और खुद सचिन को फोन कर थाने बुलाया। जांच के बाद मोबाइल बरामद कर उसे वापस कर दिया गया।
पीड़ित युवक ने फतेहगंज थाना प्रभारी रामकिशोर यादव जी की सराहना करते हुए कहा —
“उनके संवेदनशील व्यवहार और समय पर कार्रवाई के कारण मेरा फोन वापस मिला, वो भी बिना किसी परेशानी के।”
यह मामला बताता है कि अगर नागरिक जागरूक हों और डिजिटल शिकायत पोर्टल (CEIR) का सही उपयोग करें, तो चोरी जैसी घटनाओं में भी न्याय और समाधान संभव है।
— रिपोर्ट: दमदार टीवी न्यूज लाइव, फतेहगंज से
“सच, तेज और दमदार खबरें” 🗞️



