एक निजी अस्पताल में नवविवाहिता की गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत मौत, परिजनों का आरोप
CRIME

– परिजनों का आरोप, गलत इंजेक्शन लगाने से हुई विवाहिता की मौत
– अस्पताल के चिकित्सक ने जानकारी देने से किया इनकार
धामपुर यूपी। नगीना मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मृतका तीन माह की गर्भवती बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने महिला को एक इंजेक्शन लगाया, जिससे उसकी मौत हो गई।
अफजलगढ़ के मोहल्ला जैनुलाअबदीन निवासी नसीम अहमद ने अपनी बेटी गुलशन जहां 28 वर्ष की लगभग आठ महीने पहले शेरकोट के मोहल्ला कायस्थान की निवासी फरमान पुत्र एहसान खां के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार शादी की थी। गुलशन जहां तीन माह की गर्भवती बताई गई है। मृतका के पति फरमान ने बताया कि आज सुबह उसकी पत्नी गुलशन दवाई लेने अपनी जैठानी रुखसाना के साथ दवाई लेने धामपुर अस्पताल में गई थी। दोपहर को लगभग एक बजे उसकी भाभी का फोन आया। उसने बताया कि उसकी पत्नी गुलशन की तबीयत ज्यादा खराब है। इतना सुनकर मैं काम छोड़कर सीधा अस्पताल पहुंचा, जहां पता लगा कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है। उसका का कहना है जब उसने अपनी भाभी से पूछा तो पता लग डाक्टर ने उसकी पत्नी को इंजेक्शन लगाया। परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन लगते ही महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी और चंद मिनटों में ही उसने दम तोड़ दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। उधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।