
बांदा – मामला शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत के पल्हरी तिराहा आरटीओ ऑफिस के पास में वन विभाग के द्वारा पेड़ की कटाई की जा रही थी तभी पेड़ विद्युत पोल पर टूट कर गिर गए।
जिससे लगभग 22 घरों की विद्युत केबल टूट गई और 3 खंभे भी टूट कर आम रास्ते पर गिर गई, कई घंटे गुजर जाने के बाद भी अब तक यहां जिम्मेदार अधिकारी व विभाग के लोग विद्युत आपूर्ति की सप्लाई को चालू नहीं करा पाए ,इस तरह की उमस भरी गर्मी में कोई लाइनमैन, पोल लगाने तक नहीं आये है जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान दें और इस समस्या को जल्द से जल्द दूर करवायें ।