सांसद इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले करनी सेना नेता योगेन्द्र सिंह राणा पर कड़ा शिकंजा, निरस्त होगा शस्त्र लाइसेंस।
CRIME NEWS

यूपी की कैराना लोकसभा सीट से चुनी गईं समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन पर आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणी करते हुए निकाह का प्रस्ताव देने वाले करणी सेना नेता ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा पर मुरादाबाद पुलिस ने नकेल कसनी शुरू कर दी है। पुलिस ने उसके शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने के लिए रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को भेजी है। उसके खिलाफ ठगी का भी एक मुकदमा दर्ज है, जिसमें पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में है। कटघर थाना क्षेत्र के पीतलनगरी निवासी ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा करणी सेना का प्रदेश उपाध्यक्ष है
योगेंद्र सिंह राणा ने बीते दिनों अपनी फेसबुक आईडी से एक वीडियो और आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी, जिसमें उसने कैराना से सपा सांसद इकरा हसन को उनसे निकाह करने की बातें कही थीं। सपा अधिवक्ता सभा की नेता कृष्णानगर निवासी सुनीता की तहरीर पर कटघर थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी योगेंद्र सिंह राणा पर केस दर्ज किया था। अभी दो दिन पहले ही पीतल नगरी निवासी सुमित कुमार ने भी योगेंद्र राणा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था।
इसमें आरोप लगाया था कि योगेंद्र राणा ने उससे प्रॉपर्टी में लगाकर मुनाफा कराने के बहाने नौ लाख रुपये ले लिए। दो लाख रुपये वापस किया। शेष सात लाख रुपये हड़प लिये। अब रकम वापस मांगने पर धमकी देने लगा है। आरोप लगाया था कि उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी योगेंद्र पर दो मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने नकेल कसनी शुरू कर दी है।
कटघर पुलिस ने आरोपी योगेंद्र सिंह राणा की रिवाल्वर का लाइसेंस निरस्त कराने के लिए रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को भेजी है। इस संबंध में एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि योगेंद्र सिंह राणा का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेज दी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।