_मंडल मुख्यालय में चारों जनपदों के प्रवर्तन अधिकारियों एवं पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान_
बांदा भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाये जाने के उद्देश्य से परिवहन आयुक्त महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 01.08.2025 को सम्भागीय परिवहन अधिकारी, चित्रकूटधाम सम्भाग, बाँदा के नेतृत्व में सम्भाग के चारों जनपदों बांदा, हमीरपुर, महोबा व चित्रकूट के प्रवर्तन अधिकारियों एवं पुलिस विभाग द्वारा महाराणा प्रताप चौराहा एवं कालु कुँआ चौराहा, बाँदा में बिना हेलमेट, सीटबेल्ट, वाहन चलाते समय मोबाइल के प्रयोग एवं ट्रिपलिंग सवारी करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए विभिन्न अभियोगों में 227 वाहनों का चालान किया गया साथ ही ऐसे वाहन चालकों को जागरूक करते हुए आमजनमानस के लगभग 1100 लोगों से अनुरोध किया गया कि दो पहिया / चार पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट / सीटबेल्ट का प्रयोग करने एवं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने का अनुरोध भी किया गया। उक्तवत कार्यवाही आगे भी निरंतर चलती रहेगी।
उक्त अभियान के दौरान श्री उदयवीर सिंह सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), चित्रकूटधाम बाँदा के साथ श्री श्याम लाल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी बाँदा, श्री राम सुमेर यादव, यात्री/मालकर अधिकारी बाँदा (प्रथम), श्री वीरेन्द्रनाथ राजभर, यात्री मालकर अधिकारी बाँदा (द्वितीय), श्री नरेन्द्र विक्रम सिंह, यात्री / मालकर अधिकारी महोबा,श्रीमती दीप्ती त्रिपाठी, यात्री मालकर अधिकारी, चित्रकूट, श्री संजय नाथ मिश्रा, यातायात निरीक्षक बाँदा, श्री सुनील सक्सेना समाजसेवी सदस्य जिला दुर्घटना जांच समिति बाँदा, पुलिस विभाग, यातायात आरक्षी एवं मीडिया के सम्मानित पत्रकार बन्धु भी मौजूद रहे।