किसानों की समस्याओं को लेकर कर्वी विकास भवन में अनिश्चितकालीन धरना, समाधान तक घर वापसी नहीं — समाजसेवी मुकेश कुमार
Politics

किसानों की समस्याओं को लेकर कर्वी विकास भवन में अनिश्चितकालीन धरना, समाधान तक घर वापसी नहीं — समाजसेवी मुकेश कुमार
चित्रकूट जिले के कर्वी स्थित विकास भवन परिसर में आज किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया। किसानों की मुख्य मांगों में अन्ना जानवरों को गौशालाओं में संरक्षित करना, खाद की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करना, निर्बाध बिजली आपूर्ति, और फसल बीमा की समस्याओं का तत्काल समाधान शामिल है।
धरना प्रदर्शन में राम सिंह, अमित सिंह, समाजसेवी मुकेश कुमार, ज्योति प्रधान, मीरा भारती, संजय सिंह, तीरथ सिंह सहित जिले भर से सैकड़ों किसान सम्मिलित हुए। सभी ने एकजुट होकर प्रशासन से मांग की कि जब तक इन बुनियादी समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक वे धरने से नहीं हटेंगे।
समाजसेवी मुकेश कुमार ने साफ शब्दों में कहा:
“जब तक किसानों की समस्याओं का स्थायी हल नहीं निकलेगा, तब तक यह धरना जारी रहेगा। हम सब घर वापसी नहीं करेंगे। प्रशासन को जवाब देना होगा।”
धरनास्थल पर किसानों ने शांतिपूर्वक अपनी बात रखी और चेताया कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है। फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है