
आदर्श बजरंग नर्सरी स्कूल फतेहगंज में अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न
संवाददाता –सचिन कुमार
फतेहगंज, बांदा।
आदर्श बजरंग नर्सरी स्कूल फतेहगंज में आज अभिभावक संगोष्ठी की बैठक का सफल आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता देवराज पटेल ने की।
इस मौके पर विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, बच्चों की प्रगति एवं अभिभावकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में विद्यालय और अभिभावकों के बीच समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया, ताकि बच्चों के सर्वांगीण विकास में कोई कमी न रहे।
अभिभावकों ने भी विद्यालय की व्यवस्था और शिक्षण पद्धति की सराहना की तथा अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
बैठक में स्कूल स्टाफ प्रधानाचार्य भोलाराम पटेल, वरिष्ठ अध्यापक गोपीचंद विश्वकर्मा, शालिनी, सचिन पटेल , विनीता पटेल के साथ-साथ कई अभिभावकगण ~कृष्ण गोपाल, ब्रजगोपाल गुप्ता, रामरूप, रन्नी,राकेश, रामबाबू कमलेश ,सुनीता,आशा देवी आदि लोग मौजूद रहे। अंत में अध्यक्ष ने सभी के सहयोग और सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।