कलयुगी पुत्र की हैवानियत: वृद्ध मां को बेरहमी से पीटा, डायल 112 की तत्परता से समय पर मिला उपचार
CRIME

महोबा (यूपी) महोबा के थाना पनवाड़ी अंतर्गत ग्राम बैदों से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी पुत्र ने अपनी ही वृद्ध मां को बुरी तरह पीट कर लहूलुहान कर दिया। 60 वर्षीय पीड़िता शहीदन पत्नी आज़ाद, निवासी ग्राम बैदों ने जैसे-तैसे डायल 112 पर कॉल कर मदद की गुहार लगाई।
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम फौरन मौके पर पहुंची और घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। टीम के साथ मौजूद कांस्टेबल ने बताया कि उन्हें गांव से एक वृद्धा की पिटाई की सूचना मिली थी, जिस पर वे तुरंत हरकत में आए। उपचार के बाद वृद्ध महिला को पनवाड़ी थाने भेजा गया, जहां उन्होंने आरोपी पुत्र के खिलाफ लिखित तहरीर सौंपी। थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया कि मामले की जांच कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं डायल 112 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया।
यह घटना समाज के उस कड़वे सत्य को उजागर करती है, जहां अपने ही मां-बाप की सेवा और सम्मान करने की जिम्मेदारी निभाने की बजाय संतान ही उनके लिए संकट बन रही है। ग्रामवासियों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है, जबकि वृद्धा की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। यह घटना सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि मां-बेटे जैसे पवित्र रिश्ते पर कलंक है, जो सोचने को मजबूर करता है कि हम किस दिशा में बढ़ रहे हैं।