मामला यूपी के बांदा जिले के थाना क्षेत्र तिंदवारी अंतर्गत परसौडा गांव का है जहां मंदिर जाते समय दो सगे भाइयों की नाले में डूबने से मौत हो गई ।
सूचना अनुसार एक भाई का पैर फिसल जाने से वह नाले में गिर गया तो दूसरा भाई उसे बचाने के लिए पानी में उतरा पानी अधिक होने पर दोनों भाई डूब गए।
बताया जा रहा है जहां पर मंदिर बना है उस रास्ते पर नाला पड़ता है उसी के किनारे किनारे मंदिर जाना होता है। जाते वक्त एक भाई का पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गया दूसरा भाई भी बचाने के लिए नाले पर कूदा पानी अधिक होने के कारण दोनों पानी में डूब गए।
वहीं के समाजसेवी देवेश मोनू ने बताया की जिला प्रशासन की लापरवाही से दोनों की जान चली गई । समय से बचाव कर मिल जाता तो हो सकता था बचाई जा सकती थी बच्चों की जिंदगी।
गांव वालों एवं गोताखोरों की मदद से लगभग डेढ़ घंटे में बरामद किया गया शव।
दो सगे मासूम बच्चों की मौत होने के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है ।
पुलिस ने दोनों डेड बॉडी को पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रिपोर्ट सचिन कुमार