पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 03 बोरी यूरिया खाद सहित 01 बाइक दबोचा, तस्कर फरार
यूरिया खाद तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान

मोहाना/सिद्धार्थनगर।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन के आदेश पर एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्रशान्त कुमार प्रसाद के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर मयंक द्विवेदी के कुशल पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक मोहाना रोहित कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में रविवार को अपराध एवं अपराधियों व रोकथाम तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मोहाना पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने सीमा स्तम्भ संख्या 546 पर चेकिंग के दौरान तस्कर 03 बोरी यूरिया खाद सहित 01 मोटर साइकिल सटें नेपाल को फेंककर फरार हो गया। तत्पश्चात सीमा स्तम्भ संख्या 546 पर तस्कर द्वारा फेंकें गये 03 बोरी यूरिया खाद सहित 01 मोटरसाइकिल बरामद किया। वहीं बरामद सामान को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय ककरहवा भेजा गया। इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसएसबी के एएसआई/जीडी गुलाब सिंह भाटी बीओपी धनगढ़वा, पुलिस चौकी लालपुर के हेड कांस्टेबल मंजेश कुमार,
कांंस्टेबल सुशील कुमार, एसएसबी मुख्य आ/सा मिथुन महेन्द्र सिंह राजपूत, आ/सा अमित कुमार व आ/सा गोपालजी यादव मौजूद रहें। रिपोर्ट: सूरज गुप्ता