
पुलिस ने 03 सक्रिय नकबजन को किया गिरफ्तार नकबजनी का किया खुलासा
कब्जे से चोरी के बर्तन 17 थाली (फूल धातु), 02 गगरी (फूल धातु), 05 अदद लोटा (फूल धातु के), 04 अदद कटोरा (फूल धातु), 03 अदद गिलास (फूल धातु) व 01 अदद छोटी परात (फूल धातु), अनुमानित कीमत (लगभग ₹75000/-) बरामद।
खेसराहा/सिद्धार्थनगर।
थाना क्षेत्र में घटित हुई नकबजनी/चोरी की घटनाओं के खुलासा व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्रशान्त कुमार प्रसाद के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बांसी पवीन प्रकाश के कुशल पर्यवेक्षण में शनिवार/रविवार की रात्रि को प्रभारी निरीक्षक खेसरहा अनूप कुमार मिश्र मय पुलिस टीम के पतारसी सुरागरसी/तलाश वांछित अपराधी थाना क्षेत्र खेसरहा के पेडारी कस्बे में मौजूद थे कि विगत रात महुलानी में हुई नकबजनी से सम्बन्धित अभियुक्तों को मुखबिरखास की सूचना व निशानदेही पर बन्हौली जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से भारी संख्या में नकबजनी के बर्तन बरामद हुए। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना खेसरहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 127/2025 धारा 305(a),331(4),317(2) का सफल खुलासा किया गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों में क्रमशः
बद्री विशाल मिश्र उर्फ खलनायक पुत्र अमरपाल मिश्र व आदित्य मिश्रा पुत्र अमरपाल मिश्र निवासी महुलानी थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर और गोबिन्द पुत्र स्व0 लाल बहादुर निवासी भेढ़ौआ थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर है। चोरों द्वारा बरामदगी में 17 थाली (फूल धातु), 02 गगरी (फूल धातु), 05 अदद लोटा (फूल धातु के), 04 अदद कटोरा (फूल धातु), 03 अदद गिलास (फूल धातु) व 01 अदद छोटी परात (फूल धातु) सहित 33 अदद 02 प्लास्टिक की बोरी में सील सर्व मुहर, एक अदद मोबाइल एवं ₹140 नगदी बरामद हुआ। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष खेसरहा उप निरीक्षक अनूप कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी सकारपार उप निरीक्षक नन्दलाल यादव, उप निरीक्षक राकेश त्रिपाठी, उप निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप यादव, आरक्षी अंकुर राय, आरक्षी अखिलेश कुमार, आरक्षी रिकेश यादव, आरक्षी स्वंयम्बर सिंह, आरक्षी अखिलेश सिंह मौजूद रहें। रिपोर्ट: सूरज गुप्ता