Uncategorizedटॉप न्यूज़महाराष्ट्रलोकल न्यूज़

मुंबई में बारिश ने फिर मचाया कहर… जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, यातायात ठप, और कई इलाकों में बिजली गुल।”

मुंबई की सड़कों पर गाड़ियों की जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है।

 

मुंबई में बारिश ने फिर मचाया कहर… जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, यातायात ठप, और कई इलाकों में बिजली गुल।”

मुंबई एक बार फिर से भारी बारिश की मार झेल रही है। पिछले 24 घंटे में 500 मिलीमीटर से ज्यादा पानी बरसने से शहर की सड़कें दरिया बन गई हैं। लोकल ट्रेन, सड़क और हवाई यातायात पर बुरा असर पड़ा है। कई स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, जबकि ऑफिसों को वर्क-फ्रॉम-होम की सलाह दी गई है।

 

 

– पानी में डूबी सड़कें, फंसी गाड़ियां

मुंबई की सड़कों पर गाड़ियों की जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है।

 

दादर, कुर्ला, अंधेरी और गोरेगांव जैसे इलाकों में भारी जलभराव की वजह से लोग घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रहे।

वहीं लोकल ट्रेन सेवाएं भी बाधित रहीं। कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा और कई घंटों तक प्लेटफॉर्म पर यात्री फंसे रहे।

– एयरपोर्ट, फ्लाइट्स, भीड़:

बारिश का असर हवाई यातायात पर भी दिखा। मुंबई एयरपोर्ट पर कई उड़ानों में देरी हुई और कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा।

 

 

स्कूल, कॉलेज, बच्चे, बसें बंद:

बीएमसी ने एहतियात के तौर पर सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है। कई बच्चों को स्कूल बसों में फंसा पाया गया, जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला।

बिजली गुल इलाके, लोग मोमबत्ती या जनरेटर का सहारा लेते हुए:

कल्याण, वसई और विरार समेत कई इलाकों में पावर कट की बड़ी समस्या देखने को मिली। करीब ढाई लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही।

रेस्क्यू ऑपरेशन, NDRF की टीम, नाव से निकासी:

भारी बारिश की वजह से मित्थी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया। हालात को देखते हुए करीब 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। वहीं दो मोनोरेल ट्रेनें बीच ट्रैक पर फंस गईं, जिनमें सवार करीब 700 यात्रियों को रेस्क्यू किया गया।

बारिश की इस मार ने जनजीवन को ठप कर दिया है। महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें से दो मुंबई में हैं। राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं और मुख्यमंत्री ने आपात बैठक कर हालात का जायजा लिया।

फिलहाल मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक मुंबई और आसपास के इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि जब तक बेहद ज़रूरी न हो, घर से बाहर न निकलें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!