किसान नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का करें छिड़काव, कम लागत में उपज होगी अच्छी!
किसान नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का करें छिड़काव

सिद्धार्थनगर।
इफको के द्वारा रविवार को जनपद में पन्द्रह बी पैक्स पर पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत कार्यक्रम को किसानों को दिखाया गया। मुख्य अतिथि में सहकारिता विभाग के एआर राकेश गौतम रहें। इन्होंने किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि नैनो यूरिया और डीएपी के प्रयोग से किसानों के फसल में कम लागत में अधिक उपज मिलेगी। दानेदार उर्वरक से मनुष्य के स्वास्थ पर ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है, जिससे मनुष्य को अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। इन्होंने ये भी कहा कि मृदा की उर्वरा शक्ति में भारी कमी आ रही है। नैनो यूरिया और नैनो डीएपी तरल का किसानों को उपयोग करने का आग्रह करते हुए कहा कि किसान अपने नजदीकी सघन सहकारी समिति पर जाकर नैनो यूरिया और नैनो डीएपी जाकर लें और अपने खेतों में छिड़काव करें। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय अधिकारी अरविन्द प्रताप, शमीम, अजीज एवं भारी संख्या में किसान मौजूद रहें। रिपोर्ट: सूरज गुप्ता