किसान आंदोलन का दूसरा दिन -दो दिन में समाधान नहीं तो जिलाधिकारी का घेराव ओर सीडीओ को हटाओ होगा आंदोलन।
PEASANT MOVEMENT

किसानों ने दी चेतावनी — दो दिन में समाधान नहीं तो जिलाधिकारी का घेराव और ‘CDO को हटाओ, चित्रकूट बचाओ’ आंदोलन
चित्रकूट ! चित्रकूट जिले के कर्वी स्थित विकास भवन में चल रहे किसानों के अनिश्चितकालीन धरने का आज दूसरा दिन है। अन्ना पशु, खाद की किल्लत, बिजली आपूर्ति और फसल बीमा जैसी समस्याओं को लेकर किसान डटे हुए हैं। किसानों के दबाव और एकजुटता को देखते हुए आज जिलाधिकारी महोदय धरनास्थल पहुंचे और उन्होंने किसानों से निवेदन किया कि—
“अगले दो दिन के भीतर सभी अन्ना जानवरों को गौशालाओं में बंद कर दिया जाएगा और खाद की आपूर्ति सभी सहकारी समितियों तक पहुंचा दी जाएगी।”
हालांकि किसानों ने इस आश्वासन पर आंशिक संतोष व्यक्त किया लेकिन साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर प्रशासन अपने वादे पर खरा नहीं उतरा, तो जिलाधिकारी का घेराव किया जाएगा और एक विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
धरने में शामिल समाजसेवी मुकेश कुमार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा—
“अगर दो दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो ‘CDO को हटाओ, चित्रकूट बचाओ’ का नारा बुलंद होगा। यह केवल चेतावनी नहीं, एक जनआंदोलन की शुरुआत है।”
धरनास्थल पर किसान संगठनों ने एकजुटता दिखाई और नारा लगाया—
“किसान एकता जिंदाबाद!”
अब देखना यह है कि प्रशासन अपने वादों पर कितना खरा उतरता है और क्या किसानों की समस्याओं का हल निकलता है या आंदोलन और तेज़ होता है।