झोलाछाप डॉक्टर ने पिलाई एक्सपायर दवा व इंजेक्शन से नवजात की मौत
परिजनों ने लगाया गलत दवा देने का लगाया आरोप, झोलाछाप डॉक्टर मौके से फरार।

सिद्धार्थनगर में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से दो दिन के नवजात शिशु की मौत हो गई। शनिवार शाम को कोड़रा ग्रान्ट ग्राम पंचायत के सेखोनिया चौराहे पर यह दुखद घटना हुई। बुकनिहा खालसा गांव थाना चिल्हियां निवासी रामबहादुर के नवजात बेटे को हल्का बुखार था। परिजनों ने पास के एक झोलाछाप डॉक्टर को घर पर बुलाया। परिवार का आरोप है कि डॉक्टर ने बिना किसी परीक्षण के बच्चे को एक्सपायर दवा पिलाई और बुखार न उतरने इंजेक्शन भी लगा दी। दवा व इंजेक्शन के कुछ ही मिनटों में बच्चे की हालत बिगड़ने लगी। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, उसकी सांसें थम चुकी थीं। घटना के बाद आरोपी डॉक्टर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने इस मामले को लेकर सीएमओ को प्रार्थना पत्र सौंपा है। उन्होंने झोलाछाप के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी और परिवार को ऐसी त्रासदी न झेलनी पड़े। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रजत चौरसिया ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि झोलाछाप द्वारा दवा दिये जाने की पुष्टि होने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। रिपोर्ट: सूरज गुप्ता