एसएसबी ने ई-रिक्शा से 740 बोतल नेपाली शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
दो शराब तस्कर गिरफ्तार

बढ़नी/सिद्धार्थनगर।
भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 50वीं वाहिनी की ‘सी’ समवाय ने रविवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। जवानों ने बढ़नी-ढेबरुआ मार्ग पर घेराबन्दी कर एक ई-रिक्शा से 740 बोतल नेपाली शराब बरामद करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
एसएसबी सहायक सेनानायक ज्योति शरण ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर नेपाल से भारत में शराब की एक बड़ी खेप ले जाने की फिराक में हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जवानों ने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध ई-रिक्शा को रोककर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें चार बड़े बैगों में छिपाकर रखी गई कुल 740 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान 17 बर्षीय वाशिउद्दीन पुत्र नूरुद्दीन और 19 बर्षीय नवेद अहमद पुत्र असफाक अहमद, दोनों निवासी दुधवनिया बुजुर्ग थाना ढेबरुआ के रूप में हुई। नवेद अहमद ने खुलासा किया कि यह शराब सरिता नामक महिला की है, जो बढ़नी की रहने वाली है। एसएसबी ने बरामद नेपाली शराब ई-रिक्शा समेत दोनों गिरफ्तार युवकों को अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए कस्टम बढ़नी के सुपुर्द कर दिया है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में जयन्ता कुमार डेका, संदीप कुमार, प्रीतम द्रिवेदी, ताराचन्द और सिंगारे वैभव शामिल रहें।