डीएम ने निर्माणाधीन 1000 मी0 टन गोदाम व बस स्टेशन का किया निरीक्षण
गोदाम व बस स्टेशन का किया निरीक्षण

डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर।
जनपद सिद्धार्थनगर के विकास खण्ड डुमरियागंज अन्तर्गत रविवार को ग्राम बढ़़नी में जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने निर्माणाधीन 1000 मी0 टन गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने 1000 मी0 टन गोदाम के निर्माण कार्य को देखा। निर्माण कार्य अक्टूबर 2024 में प्रारम्भ हुआ है। जिलाधिकारी ने कार्यदायीं संस्था यूपीसीएलडीएफ गोरखपुर को सितम्बर 2025 के अन्त तक कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। तत्पश्चात डुमरियागंज के निर्माणाधीन बस स्टेशन का भी डीएम डा0 राजा गणपति आर ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बस स्टेशन पर कराये जा रहे निर्माण कार्य को देखा। डीएम ने नक्शा एवं स्टीमेट को देखा। निर्माण कार्य सितम्बर 2024 में प्रारम्भ हुआ है। डीएम ने कार्यदायीं संस्था यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड इकाई-23 बस्ती को अगस्त 2025 के अन्त तक कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस दौरान जिले के अधिकारीगण सहित जिम्मेदार मौजूद रहें। रिपोर्ट: सूरज गुप्ता