
चित्रकूट बहिलपुरवा के करका पड़रिया गांव की दरिंदगी पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग तेज, पुलिस पर गंभीर आरोप ,सोमवार को होगा बड़ा ज्ञापन और दौरा
चित्रकूट चित्रकूट जिले के बहिलपुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत करका पड़रिया गांव की एक दर्दनाक घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। गांव की रहने वाली गरीब विधवा महिला मंजू यादव दरिंदगी की शिकार होकर इस वक्त अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि घटना से पहले पीड़िता ने बहिलपुरवा थाने में शिकायत की थी, लेकिन आरोप है कि थाना प्रभारी ने अमानवीय व्यवहार करते हुए मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इस लापरवाही के चलते आज मंजू यादव की हालत नाजुक बनी हुई है, और अभी तक सभी अपराधियों की गिरफ्तारी तक नहीं हो सकी है।
इस घटना को लेकर शिवाजी सेवा संस्थान की महिला विंग की अध्यक्षा ज्योति सिंह, एडवोकेट प्रखर पटेल और समाजसेवी मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 4 अगस्त 2025, दिन सोमवार को सुबह 11 बजे पुलिस अधीक्षक चित्रकूट को ज्ञापन सौंपेगा। ज्ञापन में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की जाएगी।
इसके साथ ही सोमवार दोपहर 3 बजे एडवोकेट प्रखर पटेल और मुकेश कुमार पीड़िता मंजू यादव के परिवार से मुलाकात करेंगे और उन्हें हरसंभव न्यायिक व सामाजिक सहायता का आश्वासन देंगे।
समाजसेवियों और संगठनों ने मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ जांच की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी पीड़िता की आवाज दबाई न जा सके।