बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने की अपहरण की कोशिश, मासूमों की हिम्मत से बची वारदात
बदौसा (बांदा) – स्कूल से लौटते समय दो बच्चों को बहला-फुसलाकर ले जाने का प्रयास, शोर मचाने पर आरोपी मौके से भागे

बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने की अपहरण की कोशिश, मासूमों की हिम्मत से बची वारदात
संवाददाता संतोष कुशवाहा
बदौसा(बांदा)। बदौसा थाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने दो मासूम छात्रों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की। हालांकि बच्चों की सूझबूझ और हिम्मत से अपहरण की यह वारदात नाकाम हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मखलू पुरवा दुबरिया निवासी मनोज कुमार यादव के पुत्र पंकज (12 वर्ष) और सूरज (6 वर्ष) रोजाना साइकिल से अब्दुल मजीद बाबा मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल आते-जाते हैं। शनिवार को स्कूल की छुट्टी के बाद दोनों बच्चे घर लौट रहे थे। तभी फतेहगंज रोड पर करीब 200 मीटर की दूरी पर नकाब पहने दो अज्ञात युवक बाइक से उनके पास आकर बच्चों को टॉफ़ी देने और घर छोड़ने की बात कहने लगे।
चतुराई दिखाते हुए बच्चों ने उनके साथ जाने से इनकार कर दिया और जोर-जोर से शोर मचाने लगे। बच्चों की आवाज सुनकर आसपास के लोग सतर्क हो गए, जिससे घबराकर बदमाश मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद इमरान खान तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाया। साथ ही पूरी घटना की जानकारी उनके पिता को दी और थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी सुभाष चंद्र वर्मा ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों का जल्द ही पता लगाया जाएगा।
स्कूल डायरेक्टर इमरान खान ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए पुलिस प्रशासन से छुट्टी के समय विशेष सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।
इस घटना के बाद क्षेत्र के अभिभावकों में भारी दहशत का माहौल है और लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं।



